नई दिल्ली। स्वाइन फ्लू से एम्स में भर्ती भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने से राजनीतिक हंगामा मच गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाह की बीमारी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने इसे सूअर का जुकाम तक बता दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह का गंदा और बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाहजी के स्वास्थ्य के लिए दिया है, यह कांग्रेस के स्तर को भी दर्शा देता है। फ्लू का उपचार है लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार बड़ा मुश्किल है।
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी हरिप्रसाद के बयान की तीखी आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस नेता के इस बयान से दुखी हूं, लेकिन अचरज में नहीं हूं। इस तरह का घटिया बयान कांग्रेस नेताओं की हताशा को भी दर्शाता है।
राहुल गांधी को शिवसेना की नसीहत, वीर सावरकर का अपमान नहीं करें : संजय राउत
नीतीश से मिले प्रशांत किशोर, नागरिकता कानून से पेरशानी नहीं, बशर्ते NRC के साथ न आए
PM मोदी के सामने मंत्री देंगे प्रजेंटेशन, हो सकता है कैबिनेट विस्तार
Daily Horoscope