• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

PM मोदी हर उस चीज का श्रेय ले रहे हैं जो अन्य लोग करते हैं: कपिल सिब्बल

Congress leader Kapil Sibal attack on Prime Minister Narendra Modi about Masood Azhar - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि क्या जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बाद से भारत में आतंकवाद खत्म हो जाएगा? उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को 'आतंकवादी देश' घोषित करने की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री को इसके लिए देश से वादा करना चाहिए। मोदी जेईएम प्रमुख को यूनएससी द्वारा वैश्विक आतंकवादी सूची में डालने का 'श्रेय' क्यों ले रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी पार्टी की तरफ से 'माफी' मांगनी चाहिए क्योंकि यह पूर्व की भाजपा सरकार थी, जिसने भारतीय एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के 1999 में अपरहरण के बाद अजहर को मुक्त किया था और 'पाकिस्तान को सौंपा था। अजहर को यूएनएससी की 1267 प्रतिबंध समिति ने एक मई को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया।


सिब्बल ने आगे कहा कि यह मोदी की सफलता कैसे है? यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समर्थन से भारतीय कूटनीति की सफलता है। 26/11 के बाद 11 दिसंबर 2008 को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को कुछ अन्य लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) कमांडरों जैसे जकी-उर रहमान लखवी व मोहम्मद अशरफ के साथ आतंकवादी घोषित किया गया था। तत्कालीन मंत्री रहे सिब्बल ने कहा, "क्या हमने श्रेय लिया? क्या यह (तत्कालीन प्रधानमंत्री) डॉ मनमोहन सिंह की वजह से हुआ? नहीं। यह हमारी अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति की सफलता है।

सिब्बल ने आगे कहा कि इस सबके बावजूद आतंकवाद जारी रहा, इसके बावजूद की वे (सईद, लखवी व अशरफ) आतंकवादी घोषित हो गए थे। हम चाहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो, लेकिन मोदी भी किसी अन्य की तरह देश के लोगों से यह वादा नहीं कर सकते। मोदी हर उस चीज का श्रेय ले रहे हैं जो अन्य लोग करते हैं, जबकि वह जो करते हैं उसमें पूरी तरह से विफल होते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, "इस सब के बाद भी क्या मोदी हमें बता सकते हैं कि मसूद अजहर के आतंकवादी घोषित होने के बाद आतंकवाद खत्म होगा? --आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress leader Kapil Sibal attack on Prime Minister Narendra Modi about Masood Azhar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: senior congress leader kapil sibal, prime minister narendra modi, jaish-e-mohammad, masood azhar, united nations security council, lok sabha election 2019, lok sabha poll, general election 2019, lok sabha chunav 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved