नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आदिवासी समुदाय को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी पार्टी भी करार दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, आदिवासी समुदाय का अपमान करना कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की पहचान बन चुकी है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा को सम्मान देते हैं और आदिवासी समुदाय से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक मंच पर सबके सामने झारखंड के सीएम चंपई सोरेन का जिस तरह से तिरस्कार किया है, उसे आप सभी लोग देख सकते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है।
उन्होंने कहा, साफ पता चलता है कि कांग्रेस और राहुल गांधी की नवाबी मानसिकता किस तरह की है। कांग्रेस ने एक आदिवासी समुदाय से आने वाली राष्ट्रपति को लेकर गलत बयानी की थी। यही नहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया, बिरसा मुंडा का अपमान किया और अब यह लोग अनुसूचित जाति के लोगों को लगातार अपमानित करते जा रहे हैं। अब कांग्रेस की पहचान आदिवासी समुदाय का अपमान के रूप में बन चुकी है।
--आईएएनएस
गठबंधन राजनीति के प्रबल पैरोकार थे सीताराम येचुरी, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope