• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस ने नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड की बधाई दी

Congress congratulates Navratri, Ugadi, Gudi Padwa, Sajibu Cheiraoba and Chetichand - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। कांग्रेस ने चैत्र नवरात्रि महापर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के महापर्व 'चैत्र नवरात्रि' स्थापना के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं। आशा है यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, आज देश के विभिन्न प्रदेशों में लोग अलग-अलग त्योहार मना रहे हैं - चैत्र नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पड़वा, सजीबू चेइराओबा और चेटीचंड। आशा करता हूं, यह नया साल आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ले कर आए। समस्त देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, नव कल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव अराधना, नवरात्रि पर मां करें, पूरी हर मनोकामना। आप सभी को 'चैत्र नवरात्रि' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मां जगदम्बे सभी को सुख, शांति, सौहार्द व समृद्धि प्रदान करें। जय मां जगतजननी।

प्रियांका गांधी वाड्रा ने कहा, सभी देशवासियों को शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मातारानी की कृपा से आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं शांति का वास हो। जय माता दी।

कांग्रेस पार्टी ने अपने औपचारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा, यह शुभ अवसर आप सभी के लिए अनगिनत खुशी, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि बुधवार से प्रारंभ हो गया है। इसी के साथ ही हिंदू नववर्ष का आगमन भी हो गया है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में नौ अलग-अलग माता के स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress congratulates Navratri, Ugadi, Gudi Padwa, Sajibu Cheiraoba and Chetichand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: navratri, ugadi, gudi padwa, sajibu cheiraoba, chetichand, हिन्दू_नूतन_वर्ष, नव_संवतसर_2080, hindunavvarsh, जय_माता_दी, हिंदू_नववर्ष, chaitranavratri2023, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved