• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जा जमाने की होड़

Competition between Aam Aadmi Party and BJP to capture the Standing Committee in Delhi MCD - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव 24 जनवरी को होगा। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कल होने वाले चुनाव में मुख्य खींचतान स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर रहेगी। स्टैंडिंग कमेटी नगर निगम में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। ऐसा कहा जाता है कि स्टैंडिंग कमिटी सदन का वित्त मंत्रालय है।

आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी अट्ठारह सदस्य की होती है। जिसमें स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का कल चुनाव है। और स्टैंडिंग कमिटी के 12 सदस्य दिल्ली के अलग-अलग 12 जोन में से चुनकर आते हैं। इस गणित को आप इस प्रकार समझिए, जिस राजनीतिक पार्टी के पार्षदों का जिस जोन में ज्यादा बहुमत होगा, उस जोन में उसी राजनीतिक पार्टी का स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य चुनकर आएगा। तो एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी बहुत ज्यादा गंभीर हैं। स्टैंडिंग कमिटी एमसीडी में महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। एक तरह से कहा जाता है कि स्टैंडिंग कमेटी सदन का वित्त मंत्रालय है। ऐसे में दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी और बीजेपी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती हैं। स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव भी कल होना है। आम आदमी पार्टी ने 4 सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है। बीजेपी ने तीन सदस्यों को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में उतारा है।

गौरतलब है कि छह जनवरी को एलजी द्वारा मनोनीत सदस्यों (एल्डरमैन) को शपथ दिलाते दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच मारपीट की नौबत आ गई थी। कल 24 जनवरी को होने वाले एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा है कि पार्षद अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर मेयर का चुनाव करेंगे। एमसीडी सदन में कल भी हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार आशंका यही भी व्यक्त की जा रही है। कि कल होने वाले चुनाव में भी मुख्य लड़ाई स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव पर हो सकती है। आम आदमी पार्टी को मनोनीत सदस्यों से वोटिंग कराने पर आपत्ति है। क्योंकि मनोनीत सदस्यों की वोटिंग से स्टैंडिंग कमेटी में आप का गणित बिगड़ सकता है, इसलिए आप को मनोनीत सदस्यों से वोटिंग कराने पर आपत्ति है। और कल इस बात को लेकर ही हंगामा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Competition between Aam Aadmi Party and BJP to capture the Standing Committee in Delhi MCD
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aam aadmi party, bjp, mayor, deputy mayor, municipal corporation, delhi mcd, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved