• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम योगी घटना घटने का नहीं करते इंतजार, फौरन लेते हैं निर्णय - दिनेश शर्मा

CM Yogi does not wait for an incident to happen, he takes a decision immediately - Dinesh Sharma - Delhi News in Hindi

लखनऊ, । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा ने बुधवार को खाने की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बयान दिया।
उन्होंने कहा, “यह एक संवेदनशील मुख्यमंत्री का समसामयिक निर्णय है। मुख्यमंत्री जी घटना घटने का इंतजार नहीं करते, बल्कि घटना न घटे, इसके लिए प्रयोजन करते हैं। अभी दिवाली है, नवरात्रि है, दशहरा है, भैया दूज है, इन त्योहारों में आस्था से खिलवाड़ ना हो। यह एक जिम्मेदार सरकार का दायित्व है और उस दायित्व का निर्वहन मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं।”

लखनऊ के सरोजनी नगर में 14 साल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण पर उन्होंने कहा, “पुलिस के पास ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का पूरा फार्मूला है। मैं समझता हूं कि प्रदेश में सतर्क प्रशासन है। अपराधी अपराध तो कर देगा, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उसकी तीन पीढ़ियां तक याद रखेंगी।”

उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष को पुलिस पर सवाल उठाने से पहले एक बार जरा आरोपी के बारे में भी दो शब्द बोल देना चाहिए। क्या जाली नोट छापने वालों को ये लोग अपना मानते हैं? क्या जाली नोट छापने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? विपक्ष को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए।”

नोएडा में आयोजित ट्रेड शो पर दिनेश शर्मा ने कहा, “अब यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश अब एक उद्यम प्रदेश के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। पहले कुछ लोग उत्तर प्रदेश को उल्टा प्रदेश कहकर व्यंग करते थे, लेकिन अब यह उत्तम प्रदेश बनकर सामने आ रहा है। अब यहां की कानून व्यवस्था को देखते हुए न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लोग यहां पर उद्यम लगाने के लिए आ रहे हैं, यानी अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के बाद उद्यम प्रदेश बन गया है।”

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM Yogi does not wait for an incident to happen, he takes a decision immediately - Dinesh Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm yogi, dinesh sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved