नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल ईडी के समन पर नहीं जाएंगे। सूत्र ने पार्टी के हवाले से कहा, 'जब कोर्ट से जमानत मिल गई है, तो ईडी बार-बार समन क्यों भेज रही है?'
“ईडी के समन अवैध हैं। बीजेपी ईडी के पीछे छिपकर चुनाव क्यों लड़ना चाहती है?''
रविवार को दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा था कि मुख्यमंत्री को दो मामलों में दो समन भेजे गए हैं।
सीएम केजरीवाल को डीजेबी मामले में सोमवार को और एक्साइज पॉलिसी मामले में गुरुवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि समन की टाइमिंग से पता चलता है कि बीजेपी अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करने की जानबूझकर कोशिश कर रही है।
आतिशी ने कहा," केंद्र सरकार सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोकसभा चुनाव में उनके अभियान में बाधा डालने की रणनीति बना रही है।"
--आईएएनएस
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope