नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन पहलवानों के पक्ष में कुछ करने का आग्रह किया, जो अपने पदक गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं। अब प्रधानमंत्री को अहंकार छोड़ देना चाहिए।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आंदोलनकारी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने के विरोध में अपने पदक गंगा में बहाने की योजना बनाई है। उन्हें गंगा में पदक बहाने से रोकने के लिए नरेश टिकैत के नेतृत्व में कई किसान भी पहुंचे। पहलवानों ने अपने पदक नरेश टिकैत को सौंप दिए हैं। टिकैत के आग्रह पर उन्होंने सरकार को पांच दिन का समय दिया है। उनका कहना है कि छठे दिन वे पदकों को गंगा में विसर्जित कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहां के इंडिया गेट पर भूख हड़ताल करेंगे।
--आईएएनएस
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope