नई दिल्ली। देश की राजधानी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी (आप) की मौजूदा सरकार ने कमर कस ली है। वह जनता के लिए एक के बाद एक राहत देने वाला कदम उठा रही है। इसी क्रम में बुधवार को एक और फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कि दिल्ली में अब फ्री वाई फाई मिलेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह सुविधा 16 दिसंबर से मिलेगी। इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) का आखिरी चुनावी वादा भी पूरा कर दिया है। हमारी सरकार पहली सरकार है जिसने सारे वादे पूरे किए। केजरीवाल ने कहा कि फ्री वाई फाई से छात्रों और हेल्थ सेक्टर के लोगों को काफी फायदा होगा।
दिल्ली में कुल 11 हजार हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। इनमें से चार हजार हॉट स्पॉट बस स्टॉप पर और सात हजार बाजार और आरडब्ल्यू में लगाए जाएंगे। इनका वर्क ऑर्डर हो चुका है। पहले 100 हॉट स्पॉट की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी। इसका मॉडल रेंट का होगा और सरकार कंपनी को हर महीने के हिसाब से पैसा देगी।
एटीएस ने यूपी में 3 और दिल्ली में 5 स्थानों पर मारे छापे, 14 लोग गिरफ्तार
जीएसटी के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा कैट
बिहार के डीजीपी का दावा, अपराध दर पहले से कम
Daily Horoscope