• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सिविल सर्विस डे : 'स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया' ने कैसे संभाली है कोरोना की लड़ाई की कमान?

नई दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 21 अप्रैल, 1947 को दिल्ली में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए सिविल सर्विसेज को 'स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया' करार दिया था। समय के साथ कई दफा यह बहस छिड़ी कि क्या वाकई में अखिल भारतीय सेवाएं 'स्टील फ्रेम' यानी देश का इस्पाती ढांचा है। बहस इसलिए भी चली कि जिन अफसरों को लोकसेवक माना जाता रहा, उनमें से कई गंभीर भ्रष्टाचार के मामलों में फंसते रहे या फिर उन पर राजनीतिक लगाव में काम करने के आरोप लगे। मगर, मौजूदा समय देश में चल रही कोरोना की लड़ाई में जिस तरह से सीनियर से लेकर जूनियर आईएएस, आईपीएस सहित सभी अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों ने एकजुट होकर फर्ज निभाया है, उसने फिर इन सेवाओं की अहमियत साबित कर दी है। खुद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी मंगलवार को 'सिविल सर्विस डे' पर लोकसेवकों के प्रदर्शन की सराहना की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, वर्तमान समय में हमारे देश की स्टील फ्रेम ने संवेदनशीलता के साथ कोविड 19 से उत्पन्न स्थिति को संभालने में अपनी ताकत और संकल्प को दिखाया है। विश्वास है कि हमारी सिविल सेवा इसी तरह सार्वजनिक सेवा की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं में काम करती रहेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस पर कहा, 'आज, मैं कोविड 19 को हराने में भारत की सफलता सुनिश्चित करने के उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। वे चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई स्वस्थ हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Civil Service Day: How has the Steel Frame of India commanded the Battle of Corona?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: civil service day, steel frame of india, battle of corona, sardar vallabhbhai patel, lockdown, coronavirus, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved