नई दिल्ली। डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन के बीच फिर से तनातनी हो सकती है। सर्दियों में भी डोकलाम क्षेत्र के नजदीक चीनी सैनिक मौजूद रहेंगे। गुरुवार को चीन ने संकेत दिए हैं कि वह सर्दियों में भी डोकलाम क्षेत्र के नजदीक बडी संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती जारी रखेगा। इसके साथ ही चीन ने फिर से जोर देकर डोकलाम को अपना इलाका बताया है। ज्ञातव्य है कि पहले सर्दियों के मौसम में चीन और भारत दोनों ही अपने सैनिकों को इस इलाके के अग्रिम मोर्चों से पीछे हटा लेते थे लेकिन इस बार चीनी सैनिक कडकडाती ठंड में भी इलाके में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार को चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु शियान ने एक बार फिर से दोहराया कि डोकलाम चीन का हिस्सा है और सर्दियों में भी सैनिकों की तैनाती को लेकर फैसला करेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि सर्दियों में चीनी सैनिक डोकलाम इलाके में तैनात रहेंगे। ज्ञज्ञतव्य है कि पहले डोकलाम में चीन द्वारा सडक बनाने को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद हुआ था।
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
Daily Horoscope