नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौर पर हैं। वॉशिंगटन डीसी में उन्होंने कहा कि चीन भारत के क्षेत्र में घुस आया है। इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 'चीन एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता है।'
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान भारतीय सेना को अपमानित करने जैसा है। उन्हें हमारी सेना पर भरोसा नहीं है। वह इस देश के खिलाफ बोल रहे हैं। भारत की सेना बहुत सशक्त है। सीमा पर हमारे जवानों से ज्यादा बहादुर पूरी दुनिया में कोई सेना नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "हमें अपने जवानों पर भरोसा होना चाहिए। सीमा पर भारत का जवान मुस्तैदी से खड़ा है। चीन एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता है। राहुल गांधी को अपने बयान पर शर्म करनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।"
ज्ञात हो कि, वॉशिंगटन डीसी में इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने भारत-चीन सुरक्षा संबंधों पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छी तरह से संभाला है। मुझे लगता है कि यह एक आपदा है। अगर कोई पड़ोसी आपके क्षेत्र के 4,000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इसे अच्छी तरह से संभाला है? इसलिए मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छी तरह से संभाला है।'
उन्होंने कहा कि 'दुनिया तेजी से बदल रही है। चीन की ताकत में भारी इजाफा हुआ है। चीन हमारा पड़ोसी है और हमारे संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंध हैं। इसलिए हम इस सभी भू-राजनीतिक परिवर्तन के ठीक बीच में हैं।'
--आईएएनएस
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope