• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा

Chhota Shakeels partner Bharat Jotwani managed PMs event in America: Pawan Khera - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर दिए बयान की निंदा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर देश को बांटने वालों के साथ खड़ा बताया था। इस कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है।
पवन खेड़ा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “गृहमंत्री बताएं कौन देश को बांटने वालों के साथ खड़ा है। हम यह जानना चाहते हैं कि अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज करने वाले भरत जोटवानी कौन हैं? छोटा शकील जिसका साथी हो, वह पीएम का इवेंट मैनेज करता है। इसके बाद यह भाजपा वाले हमें सिखाएंगे कि देश जोड़ने वाली ताकतें कौन हैं और तोड़ने वाली ताकतें कौन हैं। अगर गृह मंत्री को राहुल गांधी की सार्वजनिक मीटिंग से इतनी आपत्ति है तो हम गृहमंत्री को चुनौती देते हैं कि वह आज अमेरिका के राजदूत में समन भेजें, अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट को चिट्ठी लिखें और अपनी आपत्ति दर्ज कराएं।”

भाजपा ने राहुल गांधी के अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मिलने पर भी आपत्ति जताई थी। इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि अगर कोई ऐतराज है तो सरकार के लोगों को अमेरिका को चिट्ठी लिखनी चाहिए या अमेरिकी राजदूत को बुला कर आपत्ति दर्ज करवानी चाहिए। वह इल्हान उमर से छिप कर नहीं मिले बल्कि राजनेताओं के ग्रुप में सबसे सामने मिले हैं। छिप कर मिलने का काम कांग्रेस नहीं करती बल्कि भाजपा करती है। पीएम मोदी विदेश में किस-किस से मिले हैं उसकी लिस्ट भाजपा को सार्वजनिक करनी चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने मणिपुर में फिर से हिंसा शुरू होने पर कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर जाना चाहिए, वह क्यों नहीं वहां जा रहे हैं। हम पीएम से आग्रह करते हैं कि मणिपुर इस देश का हिस्सा है, वहां जाकर मलहम लगाना चाहिए। प्रधानमंत्री का काम यही होता है। प्रधानमंत्री का काम ट्विटर-ट्विटर खेलना नहीं होता है। प्रधानमंत्री का काम सरकार चलाना होता है, हल्के स्तर की राजनीति चलाना नहीं होता है।

मालूम हो कि, गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत को बांटने की साजिश करने वाली ताकतों के साथ खड़े होने के साथ देश विरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत बन गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chhota Shakeels partner Bharat Jotwani managed PMs event in America: Pawan Khera
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: america, pawan khera, bharat jotwani, chhota shakeel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved