नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने गाजियाबाद के फेक करेंसी रैकेट मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने तौसीफ आलम और शाहनवाज अंसारी के खिलाफ आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत लखनऊ स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी मोहम्मद मुराद आलम ने पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले आरोपी तौसीफ आलम के पास से उच्च गुणवत्ता के जाली नोट पाए थे और शहनवाज अंसारी को इसकी खेप पहुंचाई थी।
अधिकारी ने कहा कि नकली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) को बांग्लादेश के सीमावर्ती जिलों से तस्करी करके देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न खेपों में सप्लाई किया जा रहा था।
यह मामला 11 दिसंबर, 2019 को बिहार के कटिहार के निवासी मोहम्मद मुराद आलम के कब्जे से उत्तर प्रदेश की एटीएस द्वारा कुल अंकित मूल्य वाले 2.49 लाख रुपये के उच्च गुणवत्ता वाले नकली भारतीय मुद्रा नोटों की बरामदगी से संबंधित है।
यूपी एटीएस ने शुरू में एक मामला दर्ज किया था और एनआईए ने 4 फरवरी, 2020 को मामला संभाला था। एनआईए ने पहले इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
--आईएएनएस
ED ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा
नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू प्रसाद, बेटे और पत्नी को मिली जमानत
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope