• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वोट के लिए खालिस्तानियों के समर्थन में बयान दे रहे चरणजीत सिंह चन्नी : आरपी सिंह

Charanjit Singh Channi is making statements in support of Khalistanis for votes: RP Singh - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। संसद में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने इशारों-इशारों में अमृतपाल सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि एक व्यक्ति को पंजाब में 20 लाख लोगों ने सांसद के रूप में चुना और वह एनएसए के तहत जेल में बंद है। चन्नी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चन्नी पंजाबी में आने वाले चुनाव के मद्देनजर इस तरह का बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "वह यह सोच रहे हैं कि खालिस्तानियों का समर्थन करके वह शायद कुछ वोट बटोर लेंगे। इसी प्रकार की सोच इंदिरा गांधी की थी, तब उन्होंने भिंडरवाला को खड़ा किया था और सोचा था कि पंजाब को बांटेंगे, पंजाब को खालिस्तान के हाथ में देंगे, बाद में देश के चुनाव में जीतेंगे।" आर.पी. सिंह ने कहा, "चन्नी कह रहे हैं कि एक व्यक्ति के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया और वह 20 लाख वोट से जीतकर आया। कोई व्यक्ति कत्ल कर दे, और उसके बाद वह चुनाव जीते तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसके खिलाफ मुकदमा नहीं चलेगा। अमृतपाल सिंह ने जो कहा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। वह देश को बांटने की कोशिश कर रहा था, देश को बांटने की बात कर रहा था। वह खालिस्तान के समर्थन में था, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई हुई।"
उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस खालिस्तानियों का भी समर्थन करेगी, क्योंकि उन्हें खालिस्तानियों के वोट बैंक का ध्यान रखना है।
राष्ट्रपति भवन के अंदर दरबार हॉल का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोग को इसका स्वागत करना चाहिए। देश की सोच बदल रही है, देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, लेकिन आज भी हम उसी औपनिवेशिक सोच के साथ चल रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Charanjit Singh Channi is making statements in support of Khalistanis for votes: RP Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, parliament, budget, congress mp, charanjit singh channi, amritpal singh, punjab, bjp national spokesperson, rp singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved