• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जी-20 की अध्यक्षता एक महत्वपूर्ण अवसर, भाजपा कार्यकारिणी बैठक में विदेश मंत्री का बयान

Chairmanship of G-20 is an important occasion, Foreign Ministers statement in BJP executive meeting - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली | भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में बढ़ रही भारत की साख को लेकर एक वक्तव्य रखा। विदेश मंत्री के वक्तव्य की जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने बताया कि भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है और कार्यकारिणी की बैठक में इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंन्दन और हार्दिक स्वागत किया गया।

बैजयंत पांडा ने विदेश मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले आठ वर्षों में भारत की छवि दुनिया में बदल गई है। पहले हम किसी भी समस्या का सामना करने के लिए अन्य देशों पर निर्भर होते थे, लेकिन आज बड़ी से बड़ी महामारी का हम मुकाबला भी कर रहे हैं और दूसरे देशों की मदद भी कर रहे हैं। कोविड के संकट काल में भारत ने यह साबित किया कि हम संकट का सामना करते हुए दुनिया के अन्य देशों की मदद भी कर सकते हैं।

पांडा ने भारत को लोकतंत्र की जननी और वैश्विक स्तर पर जी-20 में शामिल देशों का महत्व बताते हुए कहा कि यह भारत के लिए दुनिया भर को अपने इतिहास, विभिन्न शहरों और नए भारत को दिखाने का एक मौका है क्योंकि देश भर में 50 से ज्यादा स्थानों पर जी-20 से जुड़े दो सौ से ज्यादा कार्यक्रम होने हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं उसी तरह से सरकार देश और समाज के सभी तबकों को इन कार्यक्रमों के साथ जोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि जी-20 देशों के अलावा आईएमएफ और वल्र्ड बैंक जैसी 14 अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं भी भारत में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। उन्होंने कहा कि कोविड के संकट काल में दुनिया ने भारत की क्षमता को मान लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को लीड कर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष, इसका एक उदाहरण है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chairmanship of G-20 is an important occasion, Foreign Ministers statement in BJP executive meeting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: g-20, bjp, external affairs minister s jaishankar, prime minister narendra modi, baijayant panda, imf, world bank, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved