• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

30 अप्रैल को रिटायर होंगे सीईसी सुनील अरोड़ा, बोले- उन्हें बातें नहीं आती, जो अपना काम करते हैं

CEC Sunil Arora to retire on 30 April, said - He does not know who do his work - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त(सीईसी) सुनील अरोड़ा, पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव कराकर 30 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को विज्ञान भवन में चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए इसे अपनी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस करार दिया। सुनील अरोड़ा के मुताबिक, बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त वह अपने कार्यकाल से संतुष्ट हैं। क्योंकि उन्होंने अब तक 2019 के लोकसभा चुनाव सहित 11 प्रमुख इलेक्शन कराए हैं। उन्होंने कोरोना काल में बिहार जैसे बड़े राज्य में सफलतापूर्वक चुनाव संचालन को ऐतिहासिक बताया है। सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपनी मां का लिखा एक शेर भी पढ़ा- 'किसी से हमसुखन होता नहीं महफिल में परवाना, उन्हें बातें नहीं आती जो अपना काम करते हैं'।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, "ये मेरी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है, क्योंकि अब मैं 30 अप्रैल को रिटायर होने जा रहा हूं। 11 चुनाव करा चुका हूं, 2019 का लोकसभा चुनाव भी कराया। आप कह सकते हैं कि मेरी इनिंग अच्छी रही। मुझे अपने चुनाव आयुक्तों और सहयोगियों से काफी सहयोग मिला। मैं अपनी मां की लिखी लाइनें पढ़ना चाहता हूं, जो उन्होंने 1979 में लिखी थीं- ' किसी से हमसुखन होता नहीं महफिल में परवाना, उन्हें बातें नहीं आती जो अपना काम करते हैं'। 1989 में कैंसर के कारण मेरी मां का निधन हो गया था।" मां की लिखी लाइनों के जरिए सुनील अरोड़ा ने संदेश दिया कि वह बोलने नहीं काम करने में यकीन रखते हैं।

13 अप्रैल 1956 को पंजाब के होशियारपुर में जन्मे 65 वर्षीय सुनील अरोड़ा 1980 बैच के राजस्थान काडर के रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं। एक सितंबर 2017 को वह चुनाव आयोग में इलेक्शन कमिश्नर(चुनाव आयुक्त) बने और फिर दो दिसंबर 2018 को उन्हें देश के मुख्य चुनाव आयुक्त(सीईसी) की जिम्मेदारी संभाली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, स्किल डेवलपमेंट सहित केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों में कार्य कर चुके हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी से एमए करने के बाद सिविल सर्विसेज में आने वाले सुनील अरोड़ा राजस्थान में लंबी प्रशासनिक पारी खेल चुके हैं। वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं। 29 अगस्त 2014 से वह केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर हैं। अब 30 अप्रैल 2021 को मुख्य चुनाव आयुक्त पद से रिटायर होंगे। दो दिसंबर 2018 को मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर उनकी ढाई वर्ष के लिए नियुक्ति हुई थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CEC Sunil Arora to retire on 30 April, said - He does not know who do his work
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sunil arora, five state assembly elections, 11 major elections, retire\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved