• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

CBSE पेपर लीक: प्रिंसिपल-6 टीचरों से पूछताछ, गूगल ने क्राइम ब्रांच को भेजा जवाब

CBSE paper leak: Delhi crime branch quiz school principal, six teachers, Google sent response - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के पेपर लीक मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस को गूगल की ओर से जवाब मिल गया है। गूगल के जवाब के बाद पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर ली है, जिसने उन्हें ईमेल भेजा था। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के बवाना में तीन स्कूलों के एक प्रिंसिपल और 6 टीचरों से पूछताछ की। इन सभी पर सीबीएसई क्वेश्चन पेपर को वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि बवाना स्कूल के प्रिंसिपल और दो टीचरों से पुलिस ने देर रात तक पूछताछ की। आरोप है कि इन्होंने 12वीं का इकनॉमिक्स का पेपर स्टूडेंट्स की मौजूदगी में अपने स्कूल के एग्जाम हॉल में समय से 75 मिनट पहले खोल दिया था। 12वीं का इकॉनमिक्स का पेपर 26 अप्रैल को हुआ था। इसके अलावा सोनीपत का रहने वाला एक सीबीएसई कर्मचारी भी इस मामले में जांच के दायरे में है। इस कर्मचारी के पास पेपर के दो सेट की कस्टडी थी। लीक पेपर का एरिया कोड उन पेपर्स से मैच हो रहा है, जिनकी जिम्मेदारी इस कर्मचारी की थी। दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई प्रमुख को भेजे गए ईमेल के बारे में भी गूगल से जानकारी ले ली है। बताया जा रहा है कि 10वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने अपने पिता की मेल आईडी से सीबीएसई प्रमुख को वॉट्सऐप पर सर्कुलेट हो रहे क्वेश्चन पेपर की स्कैन की गई कॉपी भेजी थी। इस बच्चे के पिता देव नारायण से पुलिस ने संपर्क किया है। देव पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार हो गए हैं। शुक्रवार को सीबीएसई के अधिकारियों से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच को शक हुआ कि आउटर दिल्ली के एक स्कूल के टीचर ने कस्टोडियन से पेपर लिया और अपने परिचित छात्रों के बीच उसे सर्कुलेट कर दिया। इस पेपर को उनमें से किसी स्टूडेंट ने वॉट्सऐप ग्रुप पर सर्कुलेट कर दिया। पुलिस अब तक 60 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ में 53 छात्र भी शामिल हैं। इस पेपर लीक मामले में झारखंड पुलिस ने चतरा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 9 नाबालिग भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस का कहना है कि ये छात्र 10वीं के गणित परीक्षा के दौरान हल प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा में बैठे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBSE paper leak: Delhi crime branch quiz school principal, six teachers, Google sent response
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cbse paper leak, delhi crime branch, delhi police, delhi, crime branch, school principal, six teachers, google, cbse, central board of secondary education, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved