• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसने भेजा था पेपर लीक वाला मेल? गूगल तक पहुंची क्राइम ब्रांच की जांच

CBSE paper leak: Crime branch writes to Google over email sent to board chairperson - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। सीबीएसई पेपर लीक मामले में स्टूडेंट्स के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विसलब्लोअर की तलाश में जुटी है। इसके लिए गूगल से भी सहयोग मांगा गया है। क्योंकि विसलब्लोअर ने ही सीबीएसई चेयरपर्सन को परीक्षा शुरु होने से कई घंटे पहले एक ईमेल भेजा था। क्राइम ब्रांच ने इस ईमेल के बारे में गूगल से जवाब मांगा है। यह मेल जीमेल आईडी से भेजा गया था और इसमें हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की तस्वीरें भी अटैच थीं।

वॉट्सऐप पर पेपर शेयर होने की खबरों के बीच क्राइम ब्रांच ने 10 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप्स की पहचान की है, जिसमें प्रत्येक में 50-60 सदस्य थे। फिलहाल, जाचं जारी है। वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर 5 छात्रों के समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। छात्रों ने सीबीएसई चेयरमैन के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सीबीएसई की गलती की सजा छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए।

राहुल का पीएम मोदी पर तंज

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा कि क्या मोदी अब सीबीएसई प्रश्न-पत्रों के लीक होने पर विद्यार्थी अपना जीवन तबाह होने के बाद कैसे तनाव मुक्त रहे, इस पर किताब लिख रहे हैं? राहुल ने कहा कि मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव से राहत देने के लिए एग्जाम वॉरियर्स नामक किताब लिखी है। राहुल ने कहा, परीक्षा प्रश्न-पत्रों के लीक होने के बाद विद्यार्थियों व उनके माता-पिता की तबाह जिंदगी के तनाव से राहत देने के लिए अगली किताब एग्जाम वॉरियर्स 2 लिखनी चाहिए। परीक्षा के पहले मोदी एग्जाम वॉरियर्स किताब के साथ आए थे और विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से कैसे लड़ा जाए, इससे जुड़ी उन्होंने सलाह दी थी। इस किताब को फरवरी में रिलीज किया गया था।  

सीबीएसई मुख्यालय के बाहर छात्रों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रीत विहार में कार्यालय के बाहर बैरीकेड्स पर चढऩे की कोशिश की लेकिन इन्हें हटा दिया गया। कक्षा 10वीं व 12वीं के गणित व अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक से प्रभावित छात्रों व उनके माता-पिता ने कहा कि इससे उन पर बहुत असर पड़ा है। बहुत से छात्रों ने छुट्टियों की योजना बनाई थी जिसे अब दोबारा परीक्षा होने तक रद्द करना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBSE paper leak: Crime branch writes to Google over email sent to board chairperson
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cbse leak, cbse paper leak, central board of school education, cbse, congress president, rahul gandhi, prime minister, narendra modi, crime branch, google, email, board chairperson, cbse chief, anita karwal, rd ministry, prakash javadekar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved