नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच करने वाले एजेंसी सीबीआई से सरगना के प्यादों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय इस पूरे घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी घोटाले का मुख्य खिलाड़ी और सरगना बताते हुए सीबीआई से उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
इसके साथ ही चुग ने सीबीआई से अपनी जांच का दायरा बढ़ाने की मांग करते हुए यह भी कहा कि चूंकि पंजाब में लागू की गई आबकारी नीति भी दिल्ली में लागू की गई आबकारी नीति के समान ही है, इसलिए सीबीआई को अपनी जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए। पूरे घोटाले की साजिश रचने के लिए केजरीवाल को चिन्हित करना चाहिए। पंजाब में भी आबकारी नीति केजरीवाल द्वारा निर्देशित और निगरानी के अंतर्गत ही लागू की गई थी।
चुग ने कहा कि मूल रूप से सीबीआई को सरगना के प्यादों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय इस पूरे घोटाले के सरगना को पकड़ना चाहिए।पंजाब में भी भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आप के चुनाव अभियान को संरक्षण देने वाले शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए केजरीवाल के इशारों पर नाच रही है।
--आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope