नई दिल्ली। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भुवनेश्वर में रेलवे के एक पूर्व अधिकारी प्रमोद कुमार जैन के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान 1.5 करोड़ रुपये कैश, 8.5 करोड़ रुपये का 17 किलोग्राम सोना और 2.5 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि बरामद की। इसके अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरोपी और उसके परिवार के नाम पर दर्ज संपत्ति के कई दस्तावेज भी मिले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैना 1989 बैच के एक सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात अधिकारी हैं। उसके खिलाफ तीन जनवरी को एफआईआर दर्ज की गयी थी।
सीबीआई ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
मामले में आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
अभिनेता रणबीर कपूर को ED का समन ,6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की लिए गैस सिलेंडर 200 रुपए से बढ़ाकर 300 सस्ता
केंद्रीय कैबिनेट ने तेलंगाना में 900 करोड़ रुपये के आदिवासी विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Daily Horoscope