• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जातीय जनगणना ऐतिहासिक कदम, कांग्रेस अपना रही दोहरी नीति : तरुण चुघ

Caste census is a historic step, Congress is adopting double policy: Tarun Chugh - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पार्टी पर जातीय जनगणना और कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ कांड को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दशकों तक वंचित वर्गों को हाशिए पर रखने वाली पार्टी रही है और अब भी वह जातीय जनगणना के मुद्दे पर दोहरा रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस लगातार जातीय जनगणना पर सवाल उठा रही है, लेकिन उनकी नीयत पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह वही पार्टी है, जिसने पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को दबाया। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने मंडल आयोग का विरोध किया और उसे लागू नहीं होने दिया। यहां तक कि राजीव गांधी ने संसद में खड़े होकर मंडल आयोग की सिफारिशों और वंचितों के अधिकारों का डटकर विरोध किया था। आज भारत का सदन इस बात का गवाह है।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, "स्वतंत्र भारत में पहली बार जातीय, सामाजिक और आर्थिक जनगणना एक साथ हो रही है। यह ऐतिहासिक कदम है, लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस बजट की बात करती है, लेकिन उनके लंबे शासनकाल में जातीय जनगणना की पहल तक नहीं की गई। उनके पास न नीति थी, न नीयत। भाजपा की नीतियां सभी जातियों के सम्मान और उत्थान के लिए समर्पित हैं। कांग्रेस की सोच सिर्फ एक शाही परिवार के उत्थान और वोट बैंक के तुष्टिकरण तक सीमित है।"
कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 75 से अधिक के घायल होने की घटना पर भी उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, "इस भगदड़ के असल दोषी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार और उनके सहयोगी हैं। जब स्टेडियम के बाहर जनता मर रही थी, लोग मदद के लिए चीख रहे थे, तब ये लोग अंदर रील बनाने और फोटोशूट में व्यस्त थे।"
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने अपनी गलतियों से ध्यान हटाने के लिए पुलिस आयुक्त को बलि का बकरा बनाया। जवाबदेही का दावा झूठा है। अगर वास्तव में जवाबदेही होती, तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पहले इस्तीफा देते और सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज होता। कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता और दिखावटी रवैये से जनता अब तंग आ चुकी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Caste census is a historic step, Congress is adopting double policy: Tarun Chugh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, caste census, tarun chugh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved