नई दिल्ली। देश में गहराते नकदी संकट के बीच रिजर्व बैंक ने बयान जारी कर सफाई दी। आरबीआई ने साफ कहा कि कैश की कोई कमी नहीं है और आरबीआई के करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त नकदी मौजूद है। हालांकि, पहले केंद्र सरकार ने नकदी संकट पर कहा था कि एकाएक कैश डिमांड बढऩे से कैश की कमी हुई है लेकिन उसे कोई परेशानी नहीं होगी। आरबीआई ने बताया कि नोटों को छापने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। आरबीआई ने मंगलवार शाम कहा, मीडिया में यह रिपोर्ट किया जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में करंसी की कमी है। यह शुरुआत से साफ किया गया है कि आरबीआई के वॉल्ट्स और करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त कैश है। फिर भी नोट छापने की चारों प्रेस में प्रिंटिंग का काम तेज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देवास में बढ़ी नोटों की छपाई की रफ्तार
इसी बीच मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित बैंक नोट प्रेस में नोटों की छपाई की रफ्तार बढ़ा दी गई है। मंगलवार से नोट छपाई का काम तीनों पाली में शुरू हो गया है। बैंक नोट प्रेस के सूत्रों के अनुसार, अभी तक दो पाली में ही नोट छपाई का काम चल रहा था, लेकिन मंगलवार से तीनों पालियों में नोट छपाई का काम शुरू हो गया है। देवास में 500 तथा 200 रुपये मूल्य के नोट छापे जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नोटों की बढ़ती किल्लत के कारण ही नोट छपाई में तेजी लाई गई है। तीनों पालियों में छपाई का काम होने से नोट उत्पादन में इजाफा होगा।
जेटली बोले-प्र्याप्त से ज्यादा नकदी उपलब्ध
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने स्थिति की समीक्षा की है और पर्याप्त से अधिक नकदी उपलब्ध है। जेटली ने ट्वीट किया, देश में मुद्रा की स्थिति की समीक्षा की है। कुल मिलाकर पर्याप्त अधिक मुद्रा प्रचलन में है और बैंकों के पास भी उपलब्ध है। कुछ इलाकों में अचानक व असामान्य वृद्धि की वजह से पैदा हुई अस्थायी कमी से जल्द निपटने की कोशिश की जा रही है। जेटली का यह ट्वीट देश के कुछ हिस्सों में एटीम मशीनों में पैसे नहीं होने की रिपोर्ट के बाद आया है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope