• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोंडली एसटीपी पम्प मरम्मत के दौरान मौत का मामला, उपमुख्यमंत्री ने परिजनों से मिल सौंपी सहायता राशी, मिलेगी नौकरी

Case of death during Kondli STP pump repair, Deputy Chief Minister handed over assistance from relatives, will get job - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड, कोंडली एसटीपी में पम्प मरम्मत के दौरान सीवर में जान गंवाने वाले कर्मियों के घर पहुंच उनके परिजनों को सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रुपए का चेक सौंपा है। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार के 1 सदस्य को जल बोर्ड में नौकरी भी मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को दिल्ली के बिहारीपुर गांव में जाकर मृतक यशदेव के परिवार से और मृतक नितेश के बुलंदशहर स्थित गाँव में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात भी की।

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि के लिए भटकना न पड़े और सरकार खुद उनके घर जाकर उन्हें सहायता राशि प्रदान करें। पीड़ित परिवार ने अपने सदस्य को खोया है, ये राशि उस सदस्य की कमी को तो पूरा नहीं कर सकती, लेकिन उसके परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद करेगी और सरकार पीड़ित परिवार के 1-1 सदस्य को नौकरी भी देगी।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पम्प मरम्मत के दौरान कर्मियों की सीवर में मौत होना बेहद दर्दनाक है। सीवर की सफाई के मामले में दिल्ली सरकार ने बहुत कड़े नियम बना रखे हैं, लेकिन कई बार कुछ ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हैं और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन किए बिना मजदूरों को सीवर में उतार देते हैं।

उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा ये सुनश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसे किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। दिल्ली सरकार इस हादसे की जांच करवा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Case of death during Kondli STP pump repair, Deputy Chief Minister handed over assistance from relatives, will get job
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kondli stp pump repair, case of death, deputy chief minister manish, handed over assistance from relatives, will get job, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved