नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड, कोंडली एसटीपी में पम्प मरम्मत के दौरान सीवर में जान गंवाने वाले कर्मियों के घर पहुंच उनके परिजनों को सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रुपए का चेक सौंपा है। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार के 1 सदस्य को जल बोर्ड में नौकरी भी मिलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को दिल्ली के बिहारीपुर गांव में जाकर मृतक यशदेव के परिवार से और मृतक नितेश के बुलंदशहर स्थित गाँव में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात भी की।
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि के लिए भटकना न पड़े और सरकार खुद उनके घर जाकर उन्हें सहायता राशि प्रदान करें। पीड़ित परिवार ने अपने सदस्य को खोया है, ये राशि उस सदस्य की कमी को तो पूरा नहीं कर सकती, लेकिन उसके परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद करेगी और सरकार पीड़ित परिवार के 1-1 सदस्य को नौकरी भी देगी।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पम्प मरम्मत के दौरान कर्मियों की सीवर में मौत होना बेहद दर्दनाक है। सीवर की सफाई के मामले में दिल्ली सरकार ने बहुत कड़े नियम बना रखे हैं, लेकिन कई बार कुछ ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हैं और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन किए बिना मजदूरों को सीवर में उतार देते हैं।
उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा ये सुनश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसे किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। दिल्ली सरकार इस हादसे की जांच करवा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope