नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी हरियाणा में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं। एक अभ्यर्थी ने बताया, "हरियाणा में सीईटी के लिए 12 लाख आवेदक थे।
अभ्यर्थियों ने कहा, 2022 में प्रारंभिक परीक्षा हुई, उसके बाद मुख्य परीक्षा हुई, लेकिन कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया। हमने दोबारा परीक्षा दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आवेदन किया है, अगर उनके द्वारा आवेदन वापस ले लिया जाता है, तो परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदर्शनकारियों ने कहा, दोनों सरकारें हम बेरोजगारों के साथ फुटबॉल की तरह व्यवहार कर रही है। हम यहां इसलिए आए हैं, ताकि दीपेंद्र हुड्डा से आग्रह कर सकें कि वे अपनी पार्टी के नेता जयराम रमेश से आवेदन वापस लेने के लिए कहें।
प्रदर्शन में शामिल दूसरे अभ्यर्थी ने कहा, हमारा भर्ती का मुद्दा है। पांच साल हो गए, अब तक भर्ती नहीं हुई। पांच बार परीक्षा दे चुके हैं। लेकिन, सरकार के द्वारा परिणाम घोषित नहीं किया गया। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। सीएम नायब सैनी से मिले, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम ने आवेदन दे रखा है, इसके चलते परिणाम घोषित नहीं किए गए।अगर वो आवेदन हटा लेते हैं, तो परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी के अनुसार, 25 हजार लोगों की भर्ती होनी थी। इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने फॉर्म भरा था।
--आईएएनएस
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट : एक नई शुरुआत, विश्व मंच पर राज्य के लिए नया मानदंड
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : 'आप' के खिलाफ भाजपा ने बनाई रणनीति, गढ़ा नारा ‘अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’
Daily Horoscope