नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए स्मृति ईरानी की जगह राज्यवद्र्धन सिंह राठौर को सूचना प्रसारण मंत्री राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया। स्मृति के पास अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय रहेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के पूरी तरह स्वस्थ होने तक पीयूष गोयल को उनका कामकाज संभालने का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जेटली कंपनी मामले के भी मंत्री हैं और इस मंत्रालय का कामकाज भी बहरहाल रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ही संभालेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुर्दा प्रत्यारोपण होने से जेटली अभी मंत्रालयों का कामकाज संभालने की स्थिति में नहीं हैं। एस.एस. आहलुवालिया को पेयजल व स्वच्छता राज्यमंत्री के प्रभार से हटाकर इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बनाया गया है। अल्फोंस कन्ननथानम को इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। राठौर इससे पहले सूचना प्रसारण राज्यमंत्री थे।
बीबीसी के शो में कॉलर ने पीएम मोदी की मां के लिए अपमानजनक टिप्पणी की
Bengal Assembly Elections 2021: बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने से पहले शाह, नड्डा ने की मुलाकात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोर्टिस अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली
Daily Horoscope