• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुराड़ी केस : 11 लोगों की मौत में खुलासा, कैमरे में कैद हुए घर के दो लोग

Burari death mystery In Delhi house of horror, new details from CCTV footage and death manual Top Developments - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को हिला दिया है। बुराड़ी कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। इस मामले में एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। इसमें घर की दो महिलाएं मौत की रात बगल वाली फर्नीचर शॉप से प्लास्टिक के स्टूल और तार खरीद कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में फांसी के चढऩे के लिए इस्तेमाल स्टूल को 30 जून की रात 10 बजे परिवार की 2 महिलाएं घर के बाहर से लाती हुई दिख रही हैं। ये दोनों महिलाएं सविता और बेटी नीतू हैं। सबसे खास बात ये है कि फांसी के फंदे पर चढऩे की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। घर पर इतने स्टूल नहीं थे इसलिए बाहर से स्टूल लाए गए। कुल 6 स्टूल फांसी चढऩे के लिए इस्तेमाल हुए है। सीसीटीवी में मृत पाए गए बच्चे भी दिख रहे हैं, जिनके हाथ में बिजली के तार थे। जांच में पता चला था कि परिवार ने स्टूल पर चढक़र फांसी लगाई थी और सभी के हाथ तारों से बंधे हुए थे।

पुलिस उपायुक्त ज्वॉय टिर्की के मुताबिक, 30 जून की रात करीब 10:04 बजे ललित भाटिया की पत्नी टीना और भूपेंद्र की पत्नी श्वेता खुद दुकान से जाकर स्टूल खरीदने गई थी। इसके कुछ देर बाद ही घर के दोनों बच्चे बिजली के तार लेकर आते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ज्वॉय टिर्की ने यह भी बताया कि वारदात से कई दिनों पहले की सीसीटीवी फुटेज में ललित पॉलिथीन में सामान लेकर आता हुआ दिख रहा है। पॉलिथीन में डॉक्टर टेप और काली वस्तु दिखाई दे रही है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ललित या परिवार का कोई ओर सदस्य कभी खुद सामान लेने नहीं जाया करते थे। अकसर घर में काम करने वाले पप्पू को ही सामान लेने के लिए भेजा जाता था। सीसीटवी फूटेज में घर की दो महिलाएं होटल से आने वाले खाने का भी इंतजार कर रही थी। खाने में परिवार ने सिर्फ रोटी मंगवाई थी, क्योंकि घर से जो डायरी बरामद हुई है, उसमें लिखा हुआ था कि रोटी ही खानी है।

गौरतलब है कि भाटिया परिवार के 11 सदस्यों में से दस गत रविवार को फंदे पर लटके पाए गए थे जबकि 77 वर्षीय नारायण देवी का शव मकान के एक अन्य कमरे में फर्श पर पड़ा मिला था। देवी की बेटी प्रतिभा (57), उनके दो पुत्र भवनेश (50) और ललित (45) भी मृतकों में शामिल हैं।

भवनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), निधि (25) और ध्रुव (15) भी मृत मिले थे। ललित भाटिया की पत्नी टीना (42) और उसका 15 वर्षीय पुत्र शिवम भी मृत पाया गया था। प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) की पिछले महीने ही सगाई हुई थी और उसकी इस वर्ष के अंत में शादी होने वाली थी। प्रियंका भी फंदे पर लटकी मिली थी।

पांच आत्माओं को मुक्ति दिलाना चाहता था ललित...

वहीं दूसरी और अब पुलिस ने इस केस में ऐसा खुलासा किया, जिसके बारे में जानकर आप सन्न रह जाएंगे। पुलिस के मुताबिक अगर यह मामला पूरा हत्या का है तो हो सकता है कि इस कांड का जिसे मास्टरमाइंड समझा जा रहा है ललित, उसने ही पूरे परिवार को फांसी पर लटकाया हो, क्योंकि डायरी में लिखी बातों में यह साफ से पता चला है कि ललित ने सबको यह वादा किया था कि वह सबको मरे हुए पिता से मिलवाकर वापस ले आएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। वहीं पुलिस के मुताबिक, ललित पांच आत्माओं को मुक्ति दिलाना चाहता था।

डायरी में फिलहाल चार के नाम मिले...

डायरी में फिलहाल चार के नाम मिले है। जो चार नाम पुलिस ने जारी किए है, वे है सज्जन सिंह, गंगा देवी, हीरा देवी और दयानंद। फिलहाल इन चारों की तलाश में पुलिस जुट गई है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये चार लोग कौन है, और इन चारों का भाटिया परिवार ये क्या संबंध है। इतना ही नहीं ललित का इनसे क्या नाता था और ललित इन पांचों को मुक्ति क्यों दिलाना चाहता था। और सबसे बड़ी बात यह कि किसके कहने पर ऐसा कर रहा था। इन सब सवालों को पुलिस ने अभी भी उलझा रखा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Burari death mystery In Delhi house of horror, new details from CCTV footage and death manual Top Developments
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: burari death mystery, burari case, delhi house of horror, new details, cctv footage and death manual, top developments, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved