• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुराड़ी केस : 11 पाइपों में छुपा है 11 मौतों का रहस्य

Burari Case: Ligature Hanging Reason of Death, Says Autopsy; Eyes of Family Members Donated - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की एक साथ रहस्यमयी मौत की पहेली अब भी अनसुलझी हुई है। दिल्ली पुलिस ने 11 में से छह शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए है। सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह लटकना बताया गया है। हालांकि शरीर पर संघर्ष के कोई निशान नहीं हैं। इस बीच परिजनों ने 11 शवों की आंखों को दान करने का फैसला किया है।
वहीं, मामले की जांच में एक के बाद एक कई रहस्यमय बातें और सबूत भी मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि परिवार ने पूरी तैयारी के साथ आत्महत्या की और शायद अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र जैसी चीजों पर बहुत अधिक यकीन करते थे।


11 पाइपों में छुपा है 11 मौतों का रहस्य:-
मृतकों के घर से मिले रजिस्टर में लिखी बातें तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की ओर इशारा कर रही हैं। अब इसी क्रम में एक और ऐंगल सामने आ रहा है और वह ऐंगल है पाइप ऐंगल। दरअसल, मृतकों के घर के बाहरी दीवार पर एक छोटे दायरे में 11 पाइप आसपास लगे हुए हैं। खास बात यह है कि इन पाइपों में 7 सीधे और 4 मुड़े हुए हैं। मरने वालों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष हैं। कहा जा रहा है कि इन पाइपों का भी अंधविश्वास का कोई न कोई ऐंगल जरूर है क्योंकि इन पाइपों से पानी गिरने के कोई निशान नहीं है।
दिल्ली : रहस्यमयी मौत से जुड़े इन सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस

डायरी के पन्नों में नजर आ रही है पूरी तैयारी:-
मृतकों के घर से मिली डायरी में इन मौतों के राज छिपे हुए हैं। डायरी में कुछ ऐसी रहस्यमय बातें लिखी हैं जो आपको चौंका सकती हैं। डायरी के एक पन्ने पर लिखा है, पट्टियां अच्छे से बांधनी है। शून्य के अलावा कुछ नहीं दिखना चाहिए। डायरी में इस क्रिया के लिए संकेत इस तरह से दिए गए हैं, सात दिन बाद पूजा लगातार करनी है। थोड़ी लगन और श्रद्धा से। कोई घर में आ जाए तो अगले दिन। गुरुवार या रविवार को चुनिए।

11 शवों में से एक प्रियंका की 17 जून को हुई थी सगाई:-

जिस परिवार के 11 सदस्यों की एक साथ रहस्यमयी मौत हुई है उस परिवार में 17 जून को सगाई का भी कार्यक्रम हुआ था, जिसमें रिश्तेदार शामिल भी हुए थे। सगाई तक या उसके बाद तक कोई भी विवाद की बात सामने नहीं आई। सगाई की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें परिवार के सदस्य डांस करते दिख रहे हैं।

11 शवों में सात महिलाओं के और चार पुरुषों के:-
11 शवों में सात महिलाओं के जबकि चार पुरुषों के हैं। इनमें तीन नाबालिग भी हैं। कुछ शव फंदे से लटके मिले थे जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। मृतक परिवार भाटिया परिवार के नाम से जाना जाता था और बुराड़ी के संत नगर में अपने दोमंजिले घर में एक ग्रॉसरी की दुकान और प्लाइवुड की दुकान चलाता था।

भाटिया परिवार के बारे में जानिए:-
ये परिवार चितौडग़ढ़ के सावा का रहने वाला था। ये लोग राजपूत समाज के थे, लेकिन इन्होंने अपने नाम में भाटिया उपनाम जोड़ लिया था। भाटिया परिवार की बुराड़ी में ही दो दुकानें हैं। परिवार का झुकाव आध्यात्म की ओर था। कहा ये भी जा रहा है कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। 17 जून को ही नारायण देवी की नातिन प्रियंका की सगाई हुई थी। दोनों का शव 11 शवों में शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Burari Case: Ligature Hanging Reason of Death, Says Autopsy; Eyes of Family Members Donated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: burari case, ligature hanging reason of death, eyes of family members donated, burari deaths, burari mass suicide, burari religious angle, post-mortem report, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved