नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राज कुमार आनंद ने रविवार को मेगा रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोड शो के दौरान क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जनता का जो समर्थन मिल रहा है, उससे मुझे विश्वास है कि नई दिल्ली सीट हम जीत रहे हैं। केजरीवाल के खिलाफ पूरी दिल्ली में लहर है। सभी लोगों को इनके बारे में पता चल गया है कि ये सब भ्रष्टाचारी हैं।
बता दें कि राज कुमार आनंद ने 10 अप्रैल को आम आदमी पार्टी और केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी पर वादाखिलाफी, मुद्दों से भटकने और दलितों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर बांसुरी स्वराज, आम आदमी पार्टी की टिकट पर सोमनाथ भारती और बसपा की टिकट पर राजकुमार आनंद चुनाव लड़ रहे हैं।
--आईएएनएस
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope