नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने उत्तरी दिल्ली के रोहिणी में अपने भाई-भाभी के जुल्मों सितम सहन कर रही एक 50 वर्षीय महिला को रेस्क्यू किया है। बेहद कमजोरी की वजह से यह महिला 90 साल की नजर आती है। महिला को पिछले दो साल से उसके भाई ने घर में कैद किया हुआ था और खाने के लिए हर चार दिन में सिर्फ एक ब्रेड का स्लाइस देता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिस दौरान महिला को रेस्क्यू किया गया तब वह फर्श पर पड़ी थी। यह दृश्य बहुत भयावह था, जो उसके भाई भारी की दरिंदगी की कहानी खुद बयां कर रहा था।
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बताया कि भूख की वजह से महिला की हड्डियां कमजोर हो गई हैं। बड़े दुख की बात है कि किसी पड़ोसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। मालीवाल ने अपील की अगर ऐसे मामले सामने आते हैं तो लोगों को पुलिस को बताना चाहिए।
ममता बनर्जी का हमला, कहा- बीजेपी के पास तांडव के अलावा कोई काम नहीं है, वह सिर्फ टीवी पर जीत रही है
आजाद मैदान में किसानों के बीच पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आदित्य ठाकरे ने अपनी जगह भेजा प्रतिनिधि
लॉकडाउन में मुकेश अंबानी ने हर घंटे बनाए 90 करोड़ रुपये : ऑक्सफैम
Daily Horoscope