• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैसरगंज सीट से बेटे को टिकट मिलने पर बृजभूषण शरण की पहली प्रतिक्रिया, कहा- पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है

Brijbhushan Sharans first reaction on his son getting ticket from Kaiserganj seat, said- there is an atmosphere of happiness in the entire area. - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। टिकट कटने के बाद बृजभूषण शरण की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, हम पार्टी को धन्यवाद देते हैं, शुक्रवार को नामांकन दाखिल होगा।
बता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि मौजूदा सांसद बृजभूषण का पत्ता कट सकता है। इसके बाद खबर आई कि उनके बेटे को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है और गुरुवार को पार्टी ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया।

कैसरगंज सीट से बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट मिलने के बाद ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि यह देश की बेटियों, बहनों, महिलाओं और खिलाड़ियों के लिए दुख की बात है। भाजपा उनके बेटे को टिकट देकर यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि हमने तो उनको टिकट नहीं दिया, लेकिन सब जानते हैं कि कुश्ती फेडरेशन से लेकर राजनीति में उसका ही दबदबा है। सरकार ने खिलाड़ियों के साथ विश्‍वासघात किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है। अब, सरकार से पूछा जाना चाहिए कि बेटी भाजपा से बचानी है या किसी और से बचानी है? भाजपा के लोग दूसरे दलों में परिवारवाद की बात करते हैं। बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले के बेटे को टिकट दिया जाना, कौन सा वाद है?
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Brijbhushan Sharans first reaction on his son getting ticket from Kaiserganj seat, said- there is an atmosphere of happiness in the entire area.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, up, kaiserganj lok sabha seat, bjp, brij bhushan sharan singh, karan bhushan singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved