नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पानी की कमी से संबंधित झगड़े में तीन लोगों की मौत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और रविवार को शहर के हालात के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘शहर में पानी के भीषण संकट के चलते भाजपा कार्यकर्ता रविवार को शहर के 280 वार्डों में विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता शहर में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालयों के सामने भी प्रदर्शन करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बीच, पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश सिंह साहेब वर्मा, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता, भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और निलंबित आप विधायक कपिल मिश्रा ने सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल से अपना नाटक समाप्त करने की मांग कर शहर की पानी समस्या सुलझाने को कहा।
मिश्रा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि दिल्ली में जीवन और खून पानी से ज्यादा सस्ता है।’’
दिल्ली में जल संकट से संबंधित झगड़े में तीन लोगों की मौत का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि ऐसा 25 से 30 वर्षों में पहली बार हुआ है, जब लोग भीषण पानी की कमी से मर रहे हैं। केजरीवाल पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, ‘‘एक केजरीवाल हैं, जो एयर कंडीशन कमरे में धरना दे रहे हैं, जबकि अधिकारी काम कर रहे हैं।’’ केजरीवाल जल मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे हैं।
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
आम बजट : नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
Daily Horoscope