नई दिल्ली। भाजपा कार्यालय में एक बार फिर से सहयोग सेल की शुरुआत होने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही इस सेल को फिर से सक्रिय करने की मांग उठ रही थी। अब भाजपा नेतृत्व ने इस सेल को फिर से एक्टिव करने की तैयारी कर ली है। इस सिलसिले में सेल की पहली बैठक 3 मार्च को होगी, जिसमें केंद्रीय वाणिज्य और रेल मंत्री पीयूष गोयल शिरकत करेंगे। बैठक में पीयूष गोयल भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्या सुनेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक शाम तीन से पांच बजे के बीच होगी। इसी तरह से चार मार्च को केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह भी सहयोग सेल में हिस्सा लेंगे। वहीं केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी पांच मार्च और महेंद्र नाथ पांडेय छह मार्च को भाजपा दफ्तर की सहयोग सेल में भाग लेंगे। ये सभी नेता इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे।
गौरतलब है मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में सहयोग सेल पर काम कर रही थी, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना जाता था। लेकिन 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस सेल के कामकाज को बंद कर दिया गया था। इस वजह से देशभर से भाजपा दफ्तर पहुंच रहे कार्यकर्ताओं का काम नहीं हो पा रहा था, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा था।
टीवी एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, लौटना पड़ा खाली हाथ
ईडी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करेगा
दिल्ली में पाव पसार रहा है डेंगू, जून में 32 मामले दर्ज, कुल संख्या 143
Daily Horoscope