• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा बताए रोहिंग्या सीधे दिल्ली तक कैसे पहुंच रहे हैं? : सौरभ भारद्वाज

BJP should tell how Rohingyas are reaching Delhi directly? : Saurabh Bhardwaj - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा नेता बताएं कि रोहिंग्या सीधे दिल्ली तक कैसे पहुंच रहे हैं क्योंकि देश की सीमा पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है। इससे पहले विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि 'आप' सरकार राष्ट्रीय राजधानी में रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने की कोशिश कर रही है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में प्रदेश में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया है। इस पर भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में एनआरसी लागू होना चाहिए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अखबारों में जिन गैंगस्टर के नाम रोज छपते हैं, जिनका नाम अरविंद केजरीवाल ने लिया है, उसमें से कौन बांग्लादेशी-रोहिंग्या हैं, वह उसकी लिस्ट दें। अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी गैंगस्टर हैं, तो विजेंद्र गुप्ता को शर्म से डूबकर मर जाना चाहिए। दिल्ली की कानून-व्यवस्था और देश की सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार के पास है। ऐसे में देश में इस तरीके के लोग कैसे घुस जा रहे हैं।"

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी वोट के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को पनाह दे रही है। इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "वह बताएं कि बांग्लादेशी हवा में उड़कर आ रहे हैं क्या? या उनके लोग बार्डर पर पैसे खाकर बैठे हैं? उनको बताना चाहिए कि बांग्लादेश और म्यांमार से रोहिंग्या सीधे दिल्ली के अंदर कैसे आ रहे हैं।"

बस मार्शलों के मुद्दे पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में लाखों गरीब लोगों को नौकरी से निकला है। भाजपा एक गरीब विरोधी पार्टी है।

दिल्ली विधानसभा की शुक्रवार को हुई बैठक में पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP should tell how Rohingyas are reaching Delhi directly? : Saurabh Bhardwaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, cabinet minister saurabh bhardwaj, bjp mla, vijender gupta, rohingya, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved