• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खड़गे के बयान पर बोली भाजपा, क्या उन्होंने 'खट, खटाखट मॉडल' देने वाले राहुल गांधी को यह पाठ पढ़ाया?

BJP said on Kharges statement, did he teach this lesson to Rahul Gandhi who gave the Khat, Khata Khat model? - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि आज कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के द्वारा पहली बार यह स्वीकार किया है कि कांग्रेस के द्वारा जो होता रहा है, वो जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास था। उन्होंने इस बयान के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा। साथ ही चुनावी राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड की जनता को भी इनसे सावधान रहने का आग्रह किया। भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहब को बहुत ज्ञान आ गया है। उस ज्ञान में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण बातों को स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि उन्हीं गारंटियों की घोषणा कीजिए, जिसके लिए बजट हो, जिसके लिए वित्तीय प्रबंधन हो।
प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि खड़गे के बयान के बाद सबसे गंभीर सवाल तो यही उठता है कि क्या उन्होंने भारतीय राजनीति में 'खट, खटाखट' का शब्द लाने वाले राहुल गांधी को यह पाठ पढ़ाया है? राहुल गांधी तो घोषणा करने में माहिर हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में क्या-क्या घोषणा की थी और आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों से कह रहे हैं कि वेतन लेना बंद करो। यहां तक कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने तो टॉयलेट टैक्स तक लगा दिया था, जिसे हंगामा होने के कारण वापस ले लिया गया। कर्नाटक और तेलंगाना में भी कांग्रेस ने क्या-क्या वादे किए थे और आज वहां किस तरह के हालात हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके जनता को मूर्ख बनाना और बाद में उन घोषणाओं को जमीन पर न उतारना, यह कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। कांग्रेस ने 1971 में 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया था। क्या कांग्रेस ने देश से गरीबी हटा दी? उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में जो हो रहा है, क्या कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे उसके लिए माफी मांगेंगे? क्या वह देश से माफी मांगेंगे?
उन्होंने दिल्ली और पंजाब की हालत और घोषणाओं को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तथाकथित इंडी अलायंस के लोग महाराष्ट्र में और झारखंड में घोषणाओं का अंबार लगाने का प्रयास कर रहे हैं, ये भी जनता की आंखों में धूल झोंकने का ही प्रयास है। जबकि, इसके विपरीत भाजपा ने किसान सम्मान निधि योजना और लाडली लक्ष्मी योजना सहित जितनी योजनाओं की भी घोषणा की है, उन सबको जमीन पर लागू किया है। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है।
कर्नाटक में किसानों की जमीन का मालिकाना हक वक्फ बोर्ड को देने का मुद्दा उठाते हुए प्रसाद ने कहा कि वे लगातार यह कह रहे हैं कि किसानों की जमीन पर वक्फ बोर्ड कब्जा कर रहा है। इसे लेकर वक्फ (संशोधन) विधेयक - 2024 लाया गया है। लेकिन इसके लागू होने से पहले ही तेजी से वक्फ संपत्तियां घोषित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर हिंदू मंदिरों, हिंदुओं की संपत्तियों अथवा किसानों की जमीनों पर वक्त संपत्ति के नाम पर कब्जा किया जाएगा तो वह वोट बैंक की राजनीति करने वाले कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारों को चेतावनी देते हैं कि भाजपा पूरे देश में पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की एकता और अखंडता की बात करते हैं। चीन के फ्रंट पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कूटनीति और सामरिक नीति को कामयाब करके दिखाया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह विदेश नीति से जुड़ा मसला है और चूंकि भाजपा की केंद्र में सरकार है इसलिए हमारी यह नीति रहती है कि पार्टी ऐसे मसलों पर विदेश मंत्रालय के पक्ष के साथ ही खड़ी रहती है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उम्र से जुड़े विवाद के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले का फैसला चुनाव आयोग और झारखंड की जनता करेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP said on Kharges statement, did he teach this lesson to Rahul Gandhi who gave the Khat, Khata Khat model?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, bjp, leader ravi shankar prasad, congress, national president mallikarjun kharge, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved