नई दिल्ली । गुजरात विधान सभा चुनाव
को लेकर भाजपा ने छह उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी
लिस्ट में भाजपा ने धोराजी से महेन्द्रभाई पाडलिया, खंभालिया से मूलुभाई
बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव
कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा से हितेश देवजी वसावा और चौयार्सी से संदीप
देसाई को उम्मीदवार बनाया है। इन छहों सीटों पर प्रथम चरण के तहत 1 दिसंबर
को मतदान होना है।
इससे पहले भाजपा ने 10 नवंबर को अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
की थी। दूसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा अब तक अपने 166 उम्मीदवारों के नाम का
ऐलान कर चुकी है। भाजपा की पहली लिस्ट में प्रथम चरण के चुनाव वाले 83
सीटों पर और दूसरे चरण के तहत चुनाव वाले 77 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों
की घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य की 182 विधान सभा सीट पर दो चरणों में 1
दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5
दिसंबर को 93 विधान सभा सीटों पर मतदान होना है। राज्य में प्रथम चरण के
चुनाव वाले 89 विधान सभा क्षेत्रों में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर और
5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधान सभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए
नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
--आईएएनएस
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
बेंगलुरु-तिरुपति राजमार्ग पर भीषण हादसा, आठ की मौत, कई घायल
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope