नई दिल्ली। गुजरात चुनावों से पहले अमित शाह और मोदी सरकार के आठ कैबिनेट मंत्रियों के बीच आज बैठक हुई। इस बैठक में गुजरात चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में गुजरात के प्रभारी अरूण जेटली और सह प्रभारी तोमर भी मौजूद थे। इनके अलावा बैठक में निर्मला सीतारमण, जे सिंह, पी पी चौधरी और भूपेंद्र सिंह यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। वहीं बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि बैठक में सिर्फ गुजरात विधानसभा के मुद्दे पर ही चर्चा हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक से पहले अरूण जेटली ने दिए थे मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत:
आज हुई बैठक के ठीक पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली के दिए संकेतों से मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों को बल मिला था। ज्ञातव्य है अभी अरूण जेटली के पास वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय दोनों का प्रभार है। मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद रक्षा मंत्रालय का प्रभार अरूण जेटली के पास ही है। आज हुई बैठक से ठीक पहले दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री बने रहने के बारे में पूछे एक गए सवाल पर अरूण जेटली ने कहा कि जहां तक मैं उम्मीद करता हूं, यह बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगा। इससे संकेत मिलता है कि जल्द ही मोदी मंत्रिमंंडल का विस्तार हो सकता है।
सुरेश प्रभु को मिल सकती है नई जिम्मेदारी:
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope