नई दिल्ली। आज मंगलवार को संसद सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। इस संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों की क्लास ली। पीएम मोदी ने सदन में सांसदों की अनुपस्थित को लेकर फटकार लगाई। पीएम मोदी ने सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कई बार कोरम पूरा ना होने के कारण लंच के बाद सदन शुरू होने में देरी हो जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने कहा कि शुक्रवार को सांसद लंच के बाद सदन में नहीं आते हैं, ये ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि सांसदों की उपस्थिति कम होने से बिल पास नहीं हो पाते हैं। उन्होंने सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि सदन में अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आजादी के 70 साल के कार्यक्रम:
संसदीय दल की बैठक के बाद अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में पीएम ने 70 साल की आजादी के वर्षगांठ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope