नई दिल्ली। राजधानी में हुई हिंसा को आधार बनाकर जहां विपक्ष संसद में लगातार सत्ता पक्ष की आलोचना कर रहा है, वहीं भाजपा सांसद अब भी अपने पुराने एजेंडे पर कायम दिख रहे हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर जारी घमासान के बीच दिल्ली से भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने मंगलवार को लोकसभा में राजधानी दिल्ली में अवैध घुसपैठियों की जानकारी मांगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान परवेश वर्मा ने गृह मंत्रालय से अवैध घुसपैठियों की जानकारी मांगी। वर्मा ने मंत्रालय से जानना चाहा कि इन लोगों ने दिल्ली में किस तरह से प्रवेश किया, इसकी भी जानकारी दी जाए। गृह मंत्रालय ने इस सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र द्वारा इस तरह के आंकड़े एकत्रित नहीं किए जाते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अपने विवादास्पद बयानों और घुसपैठियों का मुद्दा उठाकर चर्चा में रहे वर्मा ने गृह मंत्रालय से तीन सवाल पूछे। उन्होंने पहला सवाल पूछा कि क्या मंत्रालय दिल्ली में मौजूद अवैध घुसपैठियों का कोई आधिकारिक आंकड़ा रखता है? अगर रखता है तो इसकी जानकारी दें।
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope