नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Election Officer) ने दिल्ली पुलिस को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ( BJP leader Kapil Mishra) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने 23 जनवरी को एक ट्वीट में कहा था, ‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।’
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले शिकायत मिलने पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Election Officer) ने भारत के चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के ट्वीट को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सीधे तौर पर ट्वीटर को कपिल मिश्रा का ट्वीट हटाने के लिए कहा था।
बता दें कि 2017 तक आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली के जल मंत्री रहे कपिल मिश्रा इस बार मॉडल टाउन सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग के आदेश के बाद कपिल मिश्रा ने अकबर इलाहाबादी की मशहूर पंक्तियों के सहारे सफाई भी दी। उन्होंने लिखा 'वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम।' शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' और दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत और पाकिस्तान मुकाबला कहने वाले कपिल मिश्रा ने सुबह कहा था कि उन्होंने जो कहा सच कहा और वह उसपर टिके हैं।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope