• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सुस्ती पर नाराजगी! BJP हाईकमान ने दिए राज्यों के संगठनात्मक चुनाव 20 तक पूरे कराने के निर्देश

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व ने राज्यों में संगठनात्मक चुनावों की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए चुनाव अधिकारियों के लिए डेडलाइन तय कर उन्हें 20 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि राज्यों के चुनाव अधिकारियों के लिए डेडलाइन फिर से निर्धारित की गई है।

उनसे कहा गया है कि वे 20 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पूरे कराएं। पार्टी ने साथ ही 20 जनवरी तक संगठन चुनाव की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। भाजपा में पिछले साल 18 सितंबर से संगठन चुनाव शुरू हुआ था। बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाना था। मगर बीच में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभाओं के चुनाव में पार्टी नेताओं के व्यस्त हो जाने के कारण चुनाव प्रक्रिया सुस्त हो गई।

पार्टी संविधान के मुताबिक, 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन चुनाव पूरा होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। मगर चुनाव प्रक्रिया की धीमी चाल चलने का ही असर है कि अब तक बिहार और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्षों का ही चुनाव हो पाया है। हालिया विधानसभा चुनाव से गुजरने वाले राज्यों को छोड़ दें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी अब तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP high command wants party polls completed by January 20
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp high command, party polls, january 20, bjp, amit shah, narndra modi, bhartiya janta party, state organization election, jp nadda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved