नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मथुरा सांसद हेमामालिनी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद अब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के खिलाफ भाजपा की ओर से लगाए गए कथित अपमानजनक पोस्टरों का मामला गरमा गया है।
इस संबंध में आतिशी की ओर से अब दिल्ली कश्मीरी गेट स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में भाजपा की ओऱ से किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। जबकि हेमामालिनी को लेकर तमाम भाजपाई नेता आगबबूला हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मंत्री आतिशी ने मीडिया को बताया कि भाजपा ने पूरी दिल्ली में उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाए हैं। हमने और हमारी लीगल टीम ने 6 दिन पहले इन आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ शिकायत की थी।
आतिशी ने बताया कि गुरुवार को हम मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली से मिलकर आए हैं। हमारे लिए यह चिंता का विषय है कि 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 6 दिन में यदि कुछ पोस्टर्स और होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी समस्याओं का क्या होगा?
देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी
आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope