नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी है। पार्टी ने 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। इन सीटों पर भाजपा की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ बातचीत जारी है। जजपा के संयोजक और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ भाजपा हाईकमान की एक दौर की बातचीत हो चुकी है, और दूसरे दौर की बातचीत शुक्रवार शाम या शनिवार को हो सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों ने बताया कि जजपा ने 10 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है। लेकिन भाजपा की तरफ से जजपा को दो सीटें देने के साथ चार उम्मीदवारों को भाजपा के ही सिंबल पर चुनाव लड़ाने का ऑफर दिया गया है। भाजपा की इस पेशकश पर जजपा को फैसला करना है।
बंगाल विधानसभा चुनाव: विजयवर्गीय की चुनाव आयोग से अपील, TMC की गुंडागर्दी को संज्ञान में लेना चाहिए
भाजपा का काउंटर नारा- बंगाल को अपनी बेटी चाहिए, बुआ नहीं
युवा कांग्रेस का स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर हल्लाबोल
Daily Horoscope