नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है। एक ओर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की तो बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे को इस घोटाले में लपेटने की कोशिश की है। कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर इस घोटाले में शामिल होने का बड़ा आरोप लगाया। रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस की यही रणनीति है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूपीए ने इस घोटाले को दबाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि 2013 में इस घोटाले के खिलाफ उठी आवाज को वित्त मंत्रालय की ओर से दबा दिया गया। राहुल गांधी इस जूलरी ग्रुप के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है, जिसने इस घोटाले की तह में जाने की कोशिश की। कांग्रेस पर बरसते हुए सीतारमण ने कहा, कांग्रेस नेताओं ने गीतांजलि कंपनी को प्रमोट किया, उसको बिल्डिंग दी और आरोप हमारे ऊपर डाल रहे हैं।
नीरव मोदी की कंपनी के लोन की शर्तें भी यूपीए सरकार ने आसान बनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। सिब्बल ने कहा कि पीएम और वित्त मंत्री की जानकारी के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं सकता है। सिब्बल ने कहा, हमारे देश के जो चौकीदार हैं वो पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज परिस्थिति यह है कि चौकीदार सो रहा और चोर भाग गया।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope