• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोक सभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने राजनीतिक अभियान की बनाई रणनीति

BJP chalks out political campaign strategy to win all seven seats in Delhi in Lok Sabha elections - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली में लोक सभा की सभी सातों सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है, लेकिन दिल्ली विधान सभा में लगातार प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में भी बहुमत हासिल कर भाजपा की चिंता को बढ़ा दिया है। दिल्ली में आप के बढ़ते प्रभाव और कांग्रेस की लगातार खराब होती जा रही हालत को देखते हुए अब भाजपा ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में हुई दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक अभियान चलाने और केजरीवाल सरकार को घेरने की रणनीति पर खास तौर पर चर्चा की गई।
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्षीय भाषण देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पिछले 5 महीनों के दौरान केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने 20 से अधिक धरना प्रदर्शन कर केजरीवाल की आम आदमी की छवि को तोड़ने का काम किया है।
नरेंद्र मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर दिल्ली सहित देश भर में चलाए जाने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान की बात करते हुए सचदेवा ने कहा कि आगामी 30 मई से 30 जून के बीच चलाए जाने वाले अभियान के तहत भाजपा दिल्ली के लोगों को यह बताएगी की बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 सालों में दिल्ली की जनता को क्या-क्या तोहफा दिया है। इसके साथ ही पार्टी पहले से ही चलाए जा रहे अभियानों को और गति और रफ्तार देते हुए दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और अराजकता की ओर धकेलने वाले कदमों के बारे में जागरूक करती रहेगी।
2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लक्ष्य के बारे में नेताओं को दो टूक बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी वर्ष भर एक ओर राजनीतिक प्रदर्शनों से भरा तो दूसरी ओर संगठात्मक जनसंपर्क से सु²ढ किया एक सजग राजनीतिक अभियान चलाना होगा ताकि हम 2024 के लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को पुन: दिल्ली की सातों सीटों का तोहफा दे सकें।
पार्टी ने कार्यकारिणी की बैठक में पारित किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में भी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में दिल्ली के विकास को प्राथमिकता देने का दावा करते हुए केंद्र सरकार की उन तमाम योजनाओं, नीतियों, आवंटन और उपलब्धियों का जिक्र किया गया है जिससे दिल्लीवासियों को लाभ मिला है।
राजनीतिक प्रस्ताव में केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप लगाते हुए इसे हर मोर्चे पर फेल बताया गया है। भ्रष्टाचार के साथ ही दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पीने के पानी सहित अन्य कई मुद्दों पर दिल्ली की खस्ता हालत का जिक्र करते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा गया है। राजनीतिक प्रस्ताव में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार द्वारा दिल्ली को दी गई सौगातों और केजरीवाल सरकार की असफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई है ताकि दिल्ली की जनता वास्तविकता से अवगत हो सके।
आपको बता दें कि, दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय परिसर विस्तार में आयोजित हुई।पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश सह प्रभारी अलका गूजर, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक का उद्धाटन किया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP chalks out political campaign strategy to win all seven seats in Delhi in Lok Sabha elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, lok sabha, delhi legislative assembly, aam aadmi party, municipal corporation of delhi, congress\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved