नई दिल्ली । लाल किले के
पास मृत पाए गए कौवों के बर्ड फ्लू से ग्रस्त होने की पुष्टि के बाद स्मारक
में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि कुछ दिनों में
गणतंत्र दिवस भी है, इसके लिए ये पाबंदी 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक
रहेगी।
दरअसल लाल किले के पास एक सप्ताह पहले 15 कौवे मृत पाए गए थे। उनके सैंपल
जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट सोमवार आई, रिपोर्ट
सकारात्मक आने के बाद लाल किले को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लाल
किले के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि, "हाल ही में कुछ कौवे मृत पाए
गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसी तर्ज पर लाल किले को 19 जनवरी से
26 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है।"
उन्होंने आगे बताया,
"गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते वैसे ही लालकिला 22 जनवरी से लेकर 26
जनवरी तक के लिए पर्यटकों के लिए बंद है। फिलहाल बर्ड फ्लू के कारण परिसर
में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है।"
प्रशासन के इस निर्णय के बाद जनवरी 19 से 26 तारीख तक लाल किले को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा जाएगा।
दरअसल
देश में पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि बर्ड फ्लू तेजी से बढ़ रहा है।
जिसके कारण सरकार रिस्क नहीं लेना चाहती। वहीं कुछ दिनों बाद यहां 26
जनवरी की परेड भी आयोजित की जाने वाली है। सरकार ने इसे सुरक्षा को ध्यान
में रखते हुए बंद किया है।
--आईएएनएस
मुजफ्फरपुर आश्रय गृह कांड के आरोपी की पत्नी व NGO की दिल्ली की संपत्ति कुर्क
नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज
बंगाल : राजनीतिक दल फिल्मी हस्तियों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की होड़ में
Daily Horoscope