• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंबेडकर सर्किट पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन निजामुद्दीन से हुई रवाना

Bharat Gaurav tourist train departs from Nizamuddin on Ambedkar circuit - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। अंबेडकर सर्किट पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को पर्यटन, संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जीके रेड्डी ने कहा कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का उद्देश्य सभी यात्रियों को भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन की झलक दिखाना है। मंत्री ने कहा कि ट्रेन का उद्देश्य घरेलू पर्यटन और भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने केवल भारत में बल्कि लंदन में भी बाबासाहेब अम्बेडकर से संबंधित स्थलों को विकसित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने आज की दुनिया में बाबासाहेब अंबेडकर के आदशरें को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 'देखो अपना देश' के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन एक प्रभावी कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहेब ने अपने जीवन में बहुत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया और पदानुक्रम में अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने और जाति के आधार पर भेदभाव को दूर करने की उनकी जीवन यात्रा बहुत प्रेरणादायक है।
बाबासाहेब ने जीवनभर समानता और भाईचारे के लिए काम किया और आज ट्रेन उस समानता की प्रतिनिधि है और यात्रा करने वाले यात्री बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के बारे में बहुत सी यादें और ज्ञान लेकर वापस आएंगे। पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आईआरसीटीसी 14 अप्रैल से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 8 दिनों के विशेष दौरे पर अंबेडकर सर्किट पर अपना पहला दौरा संचालित कर रहा है।
इस यात्रा में बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों जैसे नई दिल्ली, महू, नागपुर और सांची, सारनाथ, गया और राजगीर और नालंदा जैसे पवित्र बौद्ध स्थलों की यात्रा शामिल होगी। नई दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर मेमोरियल का दौरा दौरे में शामिल एक प्रमुख आकर्षण होगा। पर्यटकों के लिए शाकाहारी भोजन से सुसज्जित पैंट्री कार है। इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।
अंबेडकर सर्किट पर यह 7 रात और 8 दिवसीय भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा आज हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू हुई।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharat Gaurav tourist train departs from Nizamuddin on Ambedkar circuit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, ambedkar circuit, bharat gaurav tourist train, tourism, culture minister, g kishan reddy, minister for social justice and empowerment, dr virender kumar, hazrat nizamuddin railway station, bharat ratna, babasaheb ambedkar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved