इससे पहले, सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद व उनके परिवार तथा जेल में बंद
कारोबारी सुरेंद्र जैन तथा वीरेंद्र जैन के बीच के संबंधों की प्रवर्तन
निदेशालय (ईडी) से जांच कराने की मांग की थी। सुशील मोदी ने कहा कि
लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को नई दिल्ली के बिजवासन इलाके में
खरीदे गए फॉर्महाउस के फंड के स्रोत का खुलासा करना चाहिए। उन्होंने आरोप
लगाया कि ये पैसे लालू के हैं और 1,000 करोड़ के चारा घोटाले का हिस्सा
हैं।
ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान
भाजपा ने केंद्र सरकार से इस लेनदेन की जांच का आग्रह किया था। केंद्रीय
कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि ये भूमि सौदे उस समय
हुए, जब लालू संयुक्त प्रगतिशलील गठबंधन (संप्रग) सरकार में रेल मंत्री थे।
उन्होंने नीतीश कुमार को लालू के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी।
रवि
शंकर प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि राजद प्रमुख की बेटी मीसा भारती ने
निर्वाचन आयोग को इन कथित संपत्तियों की जानकारी नहीं दी। प्रसाद ने
निर्वाचन आयोग से मीसा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।
राजद
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार का घटक
है, जिसमें जद (यू) तथा कांग्रेस भी शामिल हैं। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी
यादव उप मुख्यमंत्री हैं, जबकि बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार के
स्वास्थ्य मंत्री हैं। नवीनतम घटनाक्रम पर जद (यू) तथा कांग्रेस ने देखो और इंतजार करो की नीति अपना रखी है। कांग्रेस नेता पी.सी.मिश्रा ने कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ आयकर के छापों में कोई नई बात नहीं हैं।
उन्होंने
कहा, आज सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के
चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। चलिए देखते हैं कि इन छापेमारियों
में आयकर विभाग को क्या मिलता है या फिर यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(आरएसएस), भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वाले
लालू प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं के खिलाफ दवाब बनाने का हिस्सा मात्र
है। कांग्रेस अपने रुख पर अटल है कि अगर किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत
पाए जाते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
जद (यू) के प्रवक्ता अजय आलोक ने पूछा कि भाजपा इतनी जल्दबाजी में क्यों है
और आयकर विभाग की छापेमारी का नतीजा क्यों निकाल रही है। उन्होंने कहा,
"यह आयकर विभाग का मामला है। जबतक विभाग को पुख्ता सबूत नहीं मिल जाते, तब
तक इसका कोई मतलब नहीं निकलता।
राजद के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व
केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि आयकर विभाग की छापेमारी
प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ भाजपा की राजनीति बदले की भावना का एक हिस्सा
है। उन्होंने कहा, लालू प्रसाद के मुखर होने तथा साल 2019 में होने वाले
लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई दलों को एकजुट करने के प्रयास के कारण
भाजपा उनके खिलाफ साजिश कर रही है।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope