नई दिल्ली। आयकर (आईटी) विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू
प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति के सिलसिले
में उनके 22 ठिकानों पर छापेमारी की।
इसके बाद सियासी पारा काफी ऊपर चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद के साथ गठबंधन तोड़कर राज्य में
ताजा चुनाव कराने की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा ने आयकर विभाग की छापेमारी
का स्वागत किया और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना
साधते हुए कहा कि उनकी मांग के बाद ही केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू की
है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि अगर
राजद प्रमुख और उनके परिवार के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत हैं, तो केंद्र सरकार
को मामले में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उनका यह बयान भाजपा के वरिष्ठ
नेता सुशील कुमार मोदी के उस बयान के प्रतिक्रिया स्वरूप आया था, जिसमें
उन्होंने लालू प्रसाद तथा उनके परिवार के सदस्यों पर बेनामी संपत्ति रखने
का आरोप लगाया था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा ने यहां
संवाददाताओं से कहा, नीतीश कुमार के पास राजद के साथ गठबंधन से अलग होने
तथा ताजा चुनाव कराने का यह सही समय है। छापे के बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में उनके कथन की पुष्टि हुई।
उन्होंने
कहा कि लालू प्रसाद, उनकी बड़ी बेटी तथा दो बेटों की बेनामी संपत्ति से
जुड़े सारे सबूतों को उन्होंने सार्वजनिक कर दिया था। पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था, कोई नहीं जानता कि 27 अगस्त को होने वाली राजद की रैली के वक्त लालू प्रसाद जेल में होंगे या बाहर।
G-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम: पीएम बोले -G-20 के आयोजन से दुनिया चकित है
बिहार में चल रहा है जंगलराज, मांझी, पशुपति और चिराग अकारण नहीं हैं भाजपा के साथ : संबित पात्रा
प्रताप सिंह बाजवा का दावा : पंजाब में AAP के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, CM मान दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope