नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आज शुक्रवार को भारत आ रहे हैं। बराक ओबामा दिल्ली के टाउन हॉल में आयोजित हो रहे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दिल्ली के टाउन हॉल में यह कार्यक्रम ओबामा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है। ओबामा इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद बराक ओबामा पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा तीन देशों फ्रांस, भारत और चीन के दौरे पर हैं। कल शनिवार को ओबामा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इससे पहले ओबामा ने फ्रांस में लेस नेपोलियंस समिट में हिस्सा लिया और कुछ प्राइवेट मीटिंग भी कीं।
दिल्ली में ओबामा को मास्क पहनने की सलाह:
PM मोदी का भाषा पर जोर, इंजीनियरिंग की पढ़ाई बढ़ रही है भारतीय भाषाओं की ओर
आत्ममुग्ध सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को तुच्छ साबित करने पर तुली है : सोनिया गांधी
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope